एचपीसीएल में, हम मानते हैं कि हमारे संयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों के सहयोग और लाभों की संपत्ति के कारण हम मजबूत हैं। पेट्रोलियम उत्पादों की रिफाइनिंग और विपणन हमारे कॉर्पोरेशन का मुख्य व्यवसाय है। नए राजस्व स्त्रोत तक पहुँच बनाने और डाउनस्ट्रीम व्यवसायों को बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा विभिन्न अवसरों का पता लगाया गया है। तदनुसार, हमने एचपीसीएल में तेल रिफाइनिंग एवं पेट्रोकेमिकल्स, मूल्या वर्धित बिटुमिन्सक उत्पाददों, पीओएल उत्पादों का विपणन, पीओएल पाइपलाइन्स, नैचुरल गैस पाइपलाइन्स, एलपीजी पाइपलाइन्स, सिटी गैस वितरण (सीजीडी), एलपीजी केवरन, एलएनजी टर्मिनल, विमानन फ्यूल फार्म सुविधाएं और जैव-ईंधन सहित विभिन्नो क्षेत्रों में सहायक कंपनियों और संयुक्तम उद्यम कंपनियों का गठन किया है। हमारे संयुक्तत उद्यम कंपनियों और सहायक कंपनियों का अवलोकन यहाँ दिया गया है:-
संयुक्त उद्यम
एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमई एल)
एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल), एचपीसीएल और मित्तिल एनर्जी इन्वेतस्ट8मेंट प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर का एक संयुक्ता उपक्रम है, जिसमें प्रत्येतक की इक्विटी धारिता 48.99 प्रतिशत है।
एचएमईएल भारत की एक अग्रणी एकीकृत रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कंपनी है, जो कच्चे तेल की रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल उत्पादन और विपणन का कार्य करती है। यह पंजाब में बठिंडा के पास विभिन्न सहायक सुविधाओं सहित 11.3 एमएमटीपीए गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी ('जीजीएसआर') की मालिक है और इसका संचालन करती है।
वर्ष 2019-20 के दौरान, एचएमईएल ने 12.24 एमएमटी का क्रूड थ्रूपुट दर्ज किया और 58,752.30 करोड़ रुपए का कुल राजस्व प्राप्त किया।
बठिंडा में निर्माणाधीन पेट्रोकेमिकल परिसर, जो वर्तमान में निर्माण के उन्नत चरण में है, के चालू होने के बाद एचएमईएल में पॉलिमर उत्पादन की क्षमता लगभग 2 एमएमटीपीए तक बढ़ने की उम्मीद है।
रिफाइनिंग पाइपलाइन परिवहन के परिचालनों में उत्कृष्टता के लिए, पाइपलाइन परिवहन को परिष्कृत करने के लिए, एचएमईएल को "रिफाइनरी ऑफ द ईयर अवार्ड (क्षमता> 9 एमएमटीपीए)" और "पाइपलाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी ऑफ द ईयर-2019" श्रेणी के तहत 'एफआईपीआई ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री अवार्ड 2019' प्राप्त हुआ है।
हिन्दुस्तान कोलाज प्राईवेट लिमिटेड (हिंकोल)
हिनकोल एचपीसीएल और कोलाज एस.ए., फ्रांस का एक संयुक्त1 उपक्रम है, जिसमें प्रत्येरक की 50 प्रतिशत इक्विटी शेयर हिस्सेएदारी है। हिनकोल बिटुमिन इमोलुशंस और आशोधित बिटुमिन के विनिर्माण और विपणन का कारोबार करती है। हिनकोल माइक्रो सरफेसिंग, स्लशरी सीलिंग एंड फोग सीलिंग सहित विभिन्नप पेवमेंट अनुरक्षण कार्य भी करती है और भारत में मूल्यऔ संवर्धित बिटुमिन क्षेत्र में बाजार में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। हिनकोल 9 सामरिक रूप से महत्वेपूर्ण स्थसलों पर स्थित विनिर्माण संयंत्रों का संचालन करती है, जिन्हेंण आईएसओ 9001:2015, 14001:2015 एवं 45001:2018 प्रमाण-पत्र प्राप्ति हैं।
वर्ष 2018-19 के दौरान, हिनकोल ने 9.7 प्रतिशत की समग्र बिक्री बढ़ोतरी दर्ज की तथा अब तक का सर्वाधिक 251 टीएमटी वार्षिक उत्पा दन किया। हिनकोल ने 874.65 करोड़ रुपए का राजस्व और 138.16 करोड रुपए का सर्वाधिक कर पश्चाात् भुगतान दर्ज किया है।
हिनकोल असम राज्य में गुवाहाटी के पास अपने 10वें एमल्शुन संयंत्र का निर्माण कर रहा है। हिनकोल पिछले 20 वर्षों से लाभांश का भुगतान कर रहा है और उसने वर्ष 2019-20 के लिए 750% का उच्चतम कुल लाभांश घोषित किया है।
साउथ एशिया एलपीजी कंपनी प्रा. लि. (एसएएलपीजी)
साऊथ एशिया एलपीजी कंपनी प्रा. लि. (एसएएलपीजी) एचपीसीएल और टोटल होल्डिंग इंडिया के बीच प्रत्येक की 50% इक्विटी धारिता के साथ एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है। एसएएलपीजी 60 टीएमटी क्षमता वाली भूमिगत एलपीजी केवरन का संचालन करती है और विशाखापट्टनम में प्रापण और पेषण सुविधाएं भी प्रदान करती है।
वर्ष 2019-20 के दौरान, एसएएलपीजी कैवर्न ने 16.92% की वृद्धि दर्ज करते हुए 1.707 एमएमटी की अब तक की सर्वाधिक प्राप्ति दर्ज की। एसएएलपीजी ने 206.07 करोड़ की कुल आय प्राप्त की है और 123.60 करोड़ रुपए का सर्वाधिक कर पश्चानत् लाभ दर्ज किया है।
एसएएलपीजी गत 10 वर्षों से लगातार लाभांश का भुगतान कर रहा है। वर्ष 2019-20 में एसएएलपीजी बोर्ड ने अब तक के सर्वाधिक 130 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है।
एसएएलपीजी को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ 9001-2008 प्रमाणन, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ 14001-2004 प्रमाणन और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ओएचएसएएस 18001-2007 प्रमाणन प्रदान किया गया है।
भाग्यनगर गैस लिमिटेड (बीजीएल)
भाग्यनगर गैस लिमिटेड (बीजीएल) एचपीसीएल और गेल का एक संयुक्तय उपक्रम है, जिसमें दोनों की एकसमान इक्विटी धारिता 48.73% है।
बीजीएल का सीजीडी नेटवर्क है, जिसमें 1,602 कि.मी. लम्बीं एमडीपीई पाइपलाइन तथा 149 कि.मी. स्टीएल पाइपलाइन शामिल है, और यह 1,36,953 घरेलू ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है।
बीजीएल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्योंक में हैदराबाद, विजयवाड़ा और काकीनाडा शहरों में 95 सीएनजी केन्द्रों का संचालन भी कर रही है।
वर्ष 2019-20 के दौरान, बीजीएल ने 30,667 मीट्रिक टन सीएनजी और 278.87 लाख मानक घन मीटर (एससीएम) की बिक्री मात्रा हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 4% और 64% की वृद्धि दर्शाती है। बीजीएल ने वर्ष के दौरान 225.43 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 19.10 करोड़ रुपए का कर पश्चातत् लाभ (पीएटी) दर्ज किया है।
अवंतिका गैस लिमिटेड (एजीएल)
अवंतिका गैस लिमिटेड (एजीएल) एचपीसीएल और गेल का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें प्रत्येक की इक्विटी धारिता 49.99% है।
एजीएल का सीजीडी नेटवर्क है, जिसमें 2,213 कि.मी. एमडीपीई पाइपलाइन और 102 कि.मी. लम्बीश स्टीलल पाइपलाइन शामिल है, और यह 73,964 घरेलू ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है। एजीएल मध्यन प्रदेश राज्यट के इंदौर, उज्जै न, पिथमपुर और ग्वाकलियर शहरों में 54 सीएनजी केन्द्रों का संचालन भी करती है।
वर्ष 2019-20 के दौरान, एजीएल ने 29,414 मीट्रिक टन सीएनजी और 275.05 लाख एससीएम पीएनजी की बिक्री की है, जो गत वर्ष की तुलना में क्रमश: 121 प्रतिशत और 53 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019-20 के दौरान, एजीएल ने 263.09 करोड़ रुपए का सर्वाधिक कुल राजस्व् और वर्ष 2019-20 के दौरान 42.05 करोड़ रूपए का सर्वाधिक कर पश्चागत् लाभ प्राप्तक किया है।
पेट्रोनेट एमएचबी लिमिटेड (पीएमएचबीएल)
पेट्रोनेट एमएचबी लिमिटेड (पीएमएचबीएल) एचपीसीएल और ओएनजीसी का एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें प्रत्येबक की इक्विटी शेयर धारिता 49.996 प्रतिशत है। पीएमएचबीएल के पास रिफाइनरी उत्पाहदों को कर्नाटक के विभिन्ने भागों तक पहुंचाने के लिए स्वपयं की एक बहु-उत्पा द पेट्रोलियम पाइपलाइन है तथा इसका संचालन वह स्वनयं करती है।
पीएमएचबीएल ने वर्ष 2019-20 के दौरान 3.36 एमएमटी का थ्रूपुट प्राप्तट किया है और 162.48 करोड़ रूपए का कुल राजस्व1 प्राप्तु किया है तथा कर पश्चाटत् लाभ (पीएटी) 88.27 करोड़ रूपए है।
नवीकरणीय संसाधनों का दोहन करने तथा स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, पीएमएचबीएल ने 3.63 एमजीपी की कुल क्षमता के साथ एसवी स्टेशनों सहित अपने मैंगलोर, हासन और देवांगुर्ती स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं।
मैंग्लोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल)
मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) एचपीसीएल और ओएनजीसी का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें ओएनजीसी की 71.63% इक्विटी, एचपीसीएल की 16.96% इक्विटी और शेष इक्विटी आम लोगों के पास है। एमआरपीएल एक अनुसूची ‘क’ मिनीरत्न्, केन्द्री य सरकारी क्षेत्र का उपक्रम (सीपीएसई) है और यह मंगलुरू, कर्नाटक में 15 एमएमटीपीए क्षमता की रिफाइनरी का संचालन करती है।
वर्ष 2019-20 के दौरान एमआरपीएल ने अब तक का सर्वाधिक 14.14 एमएमटी रिफाइनिंग थ्रूपुट प्राप्त किया है और 60,062.72 करोड़ रुपए का समेकित कुल राजस्व प्राप्तं किया है।
एमआरपीएल ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा से पहले वर्ष 2019-20 में बीएस-VI ग्रेड परिवहन ईंधन का उत्पादन और आपूर्ति शुरू की।
मुंबई एविएशन फ्यूल फार्म फैसिलिटी प्राईवेट लिमिटेड (एमएएफएफएफएल)
मुंबई एविएशन फ्यूल फार्म फैसिलिटी प्राईवेट लिमिटेड (एमएएफएफएफएल), मुंबई अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन प्रा. लि. (एमआईएएल), आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल प्रत्येक की 25% शेयर इक्विटी धारिता के साथ एक संयुक्तल उपक्रम है।
कंपनी मौजूदा विमानन ईंधन फार्म सुविधाओं के प्रचालन और अनुरक्षण का कार्य करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन (सीएसआईए), मुंबई पर इनटू-प्लेकन सेवाएं भी प्रदान करती है। कंपनी ओपन एक्सेतस आधार पर नई समेकित फ्यूल फार्म सुविधा का निर्माण, अनुरक्षण और संचालन करेगी। छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन (सीएसआईए), मुंबई पर समेकित ‘फ्यूल फार्म’ का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है।
एमएएफएफएल ने वर्ष 2019-20 के दौरान, 14.83 लाख किलो लीटर का थ्रूपुट प्राप्तए किया। एमएएफएफएल ने वर्ष 2019-20 के दौरान 119.84 करोड़ रुपए और 40.05 करोड़ रुपए का लाभ पश्चाात् कर (पीएटी) प्राप्तन किया।
जीएसपीएल इंडिया गैसनेट लिमिटेड (जीआईजीएल)
जीएसपीएल इंडिया गैसनेट लिमिटेड (जीआईजीएल), गुजरात राज्यल पेट्रोनेट लिमिटेड (जीएसपीएल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एक संयुक्त उपक्रम है। इस कंपनी में एचपीसीएल की इक्विटी भागीदारी 11% है और शेष इक्विटी जीएसपीएल (52%), आईओसीएल (26%) और बीपीसीएल (11%) के पास है।
जीआईजीएल को दो क्रास-कंट्री पाइपलाइनों अर्थात 1,8340 कि.मी. लम्बील मेहसाणा से भटिंडा पाइपलाइन (एमबीपीएल) और 740 कि.मी. लम्बीि भटिंडा से श्रीनगर पाइपलाइन (बीएसपीएल) बिछाने का प्राधिकार दिया गया है। वर्ष 2018-19 के बाद से बाड़मेर-पाली पाइपलाइन, पालनपुर-पाली पाइपलाइन और जालंधर-अमृतसर पाइपलाइन सहित 440 कि.मी. लम्बीा पाइपलाइन परियोजना के प्रारंभिक खंड चल रहे हैं। वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी ने लगभग 629.59 एमएमएससीएमडी गैस का परिवहन करते हुए कुल 116.23 करोड़ रुपए का राजस्व4 प्राप्तौ किया।
चरण-।। के अंतर्गत लगभग 930 कि.मी. के दायरे में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब राज्यों से होकर गुजरने वाली एमबीपीएल परियोजना के विभिन्न वर्गों की परियोजना कार्यान्वयन गतिविधियां चल रही हैं।
जीएसपीएल इंडिया ट्रांस्को लिमिटेड (जीआईटीएल)
जीएसपीएल इंडिया ट्रांस्को लिमिटेड (जीआईटीएल), जीएसपीएल, आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल का एक संयुक्त उपक्रम है। एचपीसीएल की कंपनी में 11% इक्विटी भागीदारी है और शेष इक्विटी जीएसपीएल (52%), आईओसीएल (26%) और बीपीसीएल (11%) द्वारा धारित है।
जीआईटीएल मालवरम से भीलवाड़ा तक 1,881 किमी. लम्बी) गैस पाइपलाइन बिछाने का प्राधिकार दिया गया है। रिलायंस गैस ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड (आरजीटीआईएल), कंचनापल्लीि के इंटरकनेक्श न बिन्दुन से रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल प्लांटट, रामागुंडम तक पाइपलाइन बिछाने की परियोजना के प्रारंभिक खंड वर्ष 2019-20 में चालू हो गया है। वर्ष के दौरान, कंपनी ने लगभग 2.17 एमएमएससीएम गैस का परिवहन किया है और उसने कुल 15.23 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है।
एचपीसीएल शापुर्जी एनर्जी प्रा. लि. (एचएसईपीएल)
एचपीसीएल शापूरजी एनर्जी प्रा. लि. (एचएसईपीएल), एचपीसीएल और एसपी पोर्टस प्रा. लि. का एक संयुक्तल उपक्रम है, जिसमें प्रत्ये क की 50% इक्विटी शेयर धारिता है।
एचएसईपीएल का गठन गिर सोमनाथ जिला, गुजरात में छारा पोर्ट पर 5 एसएमटीपीए एलएनजी रिगेसिफिकेशन टर्मिनल का संचालन करने के लिए किया गया है। एलएनजी टर्मिनल की मुख्यस सुविधाओं में एलएनजी कैरियर की बर्थिंग और अनलोडिंग हेतु समुद्री सुविधाएं, भंडारण टैंक, पुनर्गैसीकरण सुविधाएं और अन्यक संबंधित सुविधाएं शामिल हैं।
मार्च 2019 में पर्यावरण मंजूरी मिलने के बाद परियोजना का निष्पादन शुरू हो गया है।
गगोदावरी गैस प्राईवेट लिमिटेड (जीजीपीएल)
गोदावरी गैस प्राइवेट लिमिटेड (जीजीपीएल) आंध्र प्रदेश गैस वितरण कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एपीजीडीसी) और एचपीसीएल का संयुक्ते उपक्रम है, जिसमें इक्विटी भागीदारी 74:26 के अनुपात में है।
जीजीपीएल का गठन आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विकास और संचालन करने के लिए किया गया है। जीजीपीएल के सीजीडी नेटवर्क में 498 कि.मी. लम्बीे एमडीपीई पाइपलाइन और 59.31 कि.मी. लम्बीा स्टीील पाइपलाइन शामिल है और यह 52,5212 घरेलू ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है। जीजीपीएल पूर्वी गोदावरी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में 23 सीएनजी केन्द्रों का संचालन भी करती है।
वर्ष 2019-20 के दौरान, जीजीपीएल ने 706 मीट्रिक टन सीएनजी और पीएनजी की 34.78 लाख एससीएम बिक्री करते हुए सीएनजी की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जीजीपीएल ने कुल 14.10 करोड़ रूपए का राजस्वी प्राप्त8 किया है।
रत्नागिरि रिफाइनरी एंड पेट्रोलियम लिमिटेड (आरआरपीसीएल)
रत्नागिरि रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्सआ लिमिटेड (आरआरपीसीएल) एक संयुक्तज उपक्रम की कंपनी है, जिसे आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा 50:25:25 के अनुपात में इक्विटी भागीदारी के साथ संचालित किया जाता है। आरआरपीसीएल ने महाराष्ट्रा के पश्चिमी तट पर समेकित पेट्रोरसायन परिसर सहित 60 एमएमटीपीए क्षमता की रिफाइनरी स्थाेपित करने की योजना बनाई है। सऊदी अरामको और एडीएनओसी ने आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के साथ संयुक्ति रूप से परियोजना के कार्यान्वनयन हेतु आरआरपीसीएल के साथ हिस्सेीदारी की है।
कॉन्फ़िगरेशन अध्ययन सहित पूर्व-परियोजना गतिविधियाँ चल रही हैं।
एचपीओआईएल गैस प्राइवेट लिमिटेड (एचओजीपीएल)
एचपीओआईएल गैस प्राइवेट लिमिटेड (एचओजीपीएल) एचपीसीएल और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का एक संयुक्तए उपक्रम है तथा प्रत्येीक की इक्विटी शेयरधारिता 50 प्रतिशत है।
एचओजीपीएल का गठन हरियाणा राज्यस के अम्बारला-कुरूक्षेत्र जिलों तथा महाराष्ट्र राज्यल के कोल्हा पुर जिले के भौगोलिक क्षेत्रों में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूकशन नेटवर्क के विकास और संचालन हेतु किया गया है। 31 मार्च, 2020 तक, एचओजीपीएल में एक सीजीडी नेटवर्क है, जिसमें 594 इंच-किमी एमडीपीई पाइपलाइन शामिल है। एचओजीपीएल अंबाला-कुरुक्षेत्र और कोल्हापुर भौगोलिक क्षेत्रों में 5 सीएनजी स्टेशन भी संचालित करता है।
एचओजीपीएल ने वर्ष 2019-20 में सीएनजी बिक्री शुरू की और 3.04 करोड़ रुपए की कुल आय के साथ 383 मीट्रिक टन की बिक्री दर्ज की है।
आईएचबी प्रा. लिमिटेड (आईएचबीपीएल)
आईएचबी प्रा. लिमिटेड (आईएचबीपीएल) आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा 50:25:25 के अनुपात में इक्विटी भागीदारी वाली एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।
गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बॉटलिंग संयंत्र की एलपीजी की मांग को पूरा करने के लिए लगभग 2,800 कि.मी. लंबी कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइपलाइन का निर्माण, संचालन और प्रबंधन करने के लिए आईएचबी प्राइवेट लिमिटेड को 9 जुलाई, 2019 को निगमित किया गया है।
परियोजना का वित्तीय समापन हासिल कर लिया गया है और परियोजना का कार्यान्वयन चल रहा है।
सहायक कंपनियां
प्राईज पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (पीपीसीएल)
प्राईज पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (पीपीसीएल) एचपीसीएल के संपूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है और यह हाइड्रोकार्बन के उत्ख(नन और उत्पाखदन (ईएंडपी) तथा ईएंडपी ब्लॉ क के प्रबंधन हेतु सेवाएं प्रदान करने का कारोबार करती है।
पीपीसीएल की एक सम्पूपर्ण स्वांमित्वउ वाली सहायक कंपनी प्राईज पेट्रोलियम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (पीपीआईपीएल) है, जो सिंगापुर में स्थित है। पीपीआईपीएल की आस्ट्रेकलिया में दो ईएंडपी ब्लॉेक टी/एल1 और टी/18पी (प्रतिधारण टी/आरएल2, टी/आरएल 3, टी/आरएल 4 और टी/ आरएल 5) में 11.25 प्रतिशत और 9.75 प्रतिशत की हिस्से दारी हित हैं। पीपीआईपीएल ने योल्लार उत्पा/दन क्षेत्र (टी/एल1) में 287,559 बीओई (बैरल तेल के समकक्ष) का उत्पारदन प्राप्तट किया है।
वर्ष 2019-209 के दौरान, पीपीसीएल ने समेकित आधार पर 73.66 करोड़ रुपए का कुल राजस्वप प्राप्तल किया है।
एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड (एचबीएल)
एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड (एचबीएल) एचपीसीएल के पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है। एचबीएल का प्रारंभ पेट्रोल में मिश्रण हेतु इथेनाल के निर्माण क्षेत्र में एचपीसीएल को सहयोग प्रदान करने हेतु एक बैकवर्ड समेकन पहल के तौर पर किया गया था। एचबीएल के बिहार राज्यए के सुगौली और लौरिया जिलों में दो समेकित शुगर-इथनॉल कॉजनरेशन प्लांुट हैं।
वर्ष 2019-20 के दौरान, एचबीएल ने 303.06 करोड़ रूपए का कुल राजस्व और 614 टीएमटी गन्ना, पिराई की है। एचबीएल ने वर्ष 2019-20 के दौरान, 54,835 मीट्रिक टन चीनी उत्पाकदन, 7,063 किलो लीटर इथेनाल उत्पाैदन तथा 53,036 मेगावाट विद्युत उत्पायदन किया है।
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल)
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) एचपीसीएल और राजस्थानन सरकार का एक संयुक्ता उपक्रम है, जिसमें एचपीसीएल की इक्विटी भागीदारी 74 प्रतिशत और राजस्थाकन सरकार की इक्विटी भागीदारी 26 प्रतिशत है। एचआरआरएल राजस्थाकन राज्यी में 9 एमएमपीटीए ग्रीनफील्डर रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थाजपना कर रही है।
रिफाइनरी की स्थापना की परियोजना पर कार्य चल रहा है। कुल 13 प्रोसेस यूनिटों में से 5 प्रमुख प्रोसेस यूनिटों और अधिकांश प्रमुख वस्तुओं के लिए ईपीसी आर्डर दे दिए गए हैं। प्रमुख प्रोसेस यूनिटों के लिए निर्माण कार्य जिसके लिए आर्डर दिए गए हैं, मुख्य नियंत्रण कक्ष, मुख्य वेयर हाउस, उपयोगिता संयंत्र, राष्ट्रीय राजमार्ग से पहुंच मार्ग आदि का कार्य चल रहा है।
एचपीसीएल मिडल ईस्ट एफजेडसीओ
एचपीसीएल मिडल ईस्टन एफजेडेसीओ, एचपीसीएल के पूर्ण स्वाुमित्व। वाली एक सहायक कंपनी का गठन मध्यस पूर्व और आफ्रीका के विभिन्ने बाजारों और स्वसतंत्र राज्योंय के राष्ट्रवमंडल क्षेत्र (सीआईएस) में ल्यूसब्रिकेंट्स और अन्ये पेट्रोलियम उत्पाऔदों के विपणन हेतु किया गया है।
कंपनी का पंजीकरण डीएएफजेडए परिसर स्थित कार्यालय के साथ डीएजेडएफए (दुबई एयरपोर्ट फ्री जोन अथॉरिटी) के अंतर्गत किया गया है और इसके पास ल्यूेब्रिकेंट्स एवं ग्रीस, पेट्रो रसायनों और रिफाइंड ऑयल उत्पापदों में व्या पार हेतु ट्रेड लाइसेंस है।
एचपीसीएल मिडल ईस्टद एफजेडसीओ ने वर्ष के दौरान 0.76 मिलियन एईडी (1.46 करोड़ रूपए) के कुल राजस्वल सहित 153 मी.टन मूल्यि संवर्धित ल्यूीब्रिकेंट्स की बिक्री की है।
निम्नलिखित कंपनी की वेबसाइट को अन्य लिंक टैब के तहत प्रदान किया जाना है:
अस्वीकरण: उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करने से आपको इन संगठनों की वेबसाइटों पर निर्देशित किया जाता है, और इन वेबसाइटों पर व्यक्त की गई जानकारी और विचार इन संबंधित संगठनों में से हैं और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इन वेबसाइटों में दी गई सामग्री के विचार / सटीकता के लिए उत्तरदायी नहीं हैI